Almora: चंद वंश के राजा इन 2 लोगों को देते थे ताम्रपत्र जानिए इसके बारे में सबकुछ

Almora News: चंद वंश राजाओं का अल्मोड़ा से नाता रहा है. वहीं, राजाओं से संबंधित कई चीजें आज भी यहां देखने को मिलती हैं, जिसमें ताम्रपत्र बेहद खास है.

Almora: चंद वंश के राजा इन 2 लोगों को देते थे ताम्रपत्र जानिए इसके बारे में सबकुछ
रिपोर्ट: रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा जितनी दिखने में खूबसूरत है, उतनी यहां की धरोहरें आपको अपनी ओर आकर्षित करती हैं. अल्मोड़ा कभी चंद वंश राजाओं की राजधानी हुआ करता था और उनसे संबंधित आज भी कई ऐतिहासिक धरोहर यहां देखने को मिलती हैं. ताम्रपत्र उनमें से एक हैं. दरअसल तांबे की चद्दर का वह टुकड़ा जिसपर प्राचीन काल में अक्षर खुदवाकर दानपत्र या प्रशस्ति-पत्र आदि लिखे जाते थे, वह ताम्रपत्र कहलाता था. अल्मोड़ा के क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. चंद्र सिंह चौहान ने News 18 Local के साथ बातचीत में बताया कि यह पुख्ता प्रमाण है कि चंद वंश राजाओं का अल्मोड़ा से नाता रहा है. राजाओं से संबंधित कई चीजें यहां देखने को मिलती हैं, तो वहीं ताम्रपत्र भी काफी महत्वपूर्ण है. चंद वंश राजाओं द्वारा लोगों को ताम्रपत्र दिए जाते थे. इसे दिए जाने के दो कारण थे, पहला रौत और दूसरा गूंठ में दिए जाते थे. डॉ. चौहान ने बताया कि रौत में किसी भी व्यक्ति को उसके साहसिक कार्य, अदम्य साहस और उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ताम्रपत्र दिया जाता था और गूंठ में किसी भी पुजारी को कोई भी पर्व में उदाहरण के लिए सूर्य ग्रहण या फिर चंद्र ग्रहण या फिर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जाने पर ताम्रपत्र दिया जाता था. अल्मोड़ा में अलग-अलग समय के ताम्रपत्र मिले हैं. वहीं, कुमाऊंनी भाषा में 911 शाके का ताम्रपत्र मिला है, जोकि राजा थोहर चंद के समय का है. 12वीं सदी से राजा थोहर, अभय चंद के अलावा चंद वंश के अन्य राजाओं के ताम्रपत्र यहां मिल रहे हैं. अल्मोड़ा के कॉलेज में जो ताम्रपत्र मिला है, वह 1677 शाके का है और यह राजा दीपचंद का है. यह कुमाऊंनी भाषा में लिखा गया है. इसमें कुमाऊं और गढ़वाल से संबंधित युद्ध का और बाडाखोडी युद्ध का उल्लेख किया गया है. इसमें कुमाऊं और गढ़वाल के आपसी संबंधों का वर्णन भी किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Almora News, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 10:53 IST