लाहौर वाली ड्रोन जिहाद का अंत! डिटेक्ट डिनाई और डिस्ट्रॉय करने में माहिर है भारत का उड़ता बाज D4

India D4 Counter Drone System: पाकिस्तान की ड्रोन घुसपैठ के खतरे का जवाब भारत ने D4 काउंटर-ड्रोन सिस्टम से दिया है. यह सिस्टम ड्रोन को डिटेक्ट, डिनाई और डिस्ट्रॉय करने में सक्षम है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद D4 भारत की सीमाओं का नया रक्षक बनकर उभरा है. यह स्वदेशी तकनीक ड्रोन जिहाद का अंत साबित हो सकती है. D4 एक इंटीग्रेटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम है. इसे DRDO की चार प्रमुख लैब्स ने मिलकर बनाया है.

लाहौर वाली ड्रोन जिहाद का अंत! डिटेक्ट डिनाई और डिस्ट्रॉय करने में माहिर है भारत का उड़ता बाज D4