हिंदू राष्ट्र का मतलब पहचान बदलना नहीं भागवत ने विस्तार में समझाई परिभाषा
हिंदू राष्ट्र का मतलब पहचान बदलना नहीं भागवत ने विस्तार में समझाई परिभाषा
Mohan Bhagwat News: गुवाहाटी में यूथ लीडरशिप कॉन्क्लेव में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि “हिंदू राष्ट्र” की अवधारणा किसी की पूजा, भाषा, रीति-रिवाज या खान‑पान बदलने की बात नहीं करती. उनका कहना था कि जो व्यक्ति देश और उसकी समन्वयी संस्कृति को मानता है, वही हिंदू माना जाता है. उन्होंने कहा कि संगठन किसी की परंपराओं में हस्तक्षेप नहीं चाहता और “हिंदू राष्ट्र” से किसी को डरने की जरूरत नहीं है.