140 MLA मेरे हैं… कर्नाटक में कुर्सी की जंग DK का दावा सिद्धारमैया का पलटवार

Karnataka Politics : कर्नाटक कांग्रेस में कैबिनेट रीशफल और सीएम बदलने की अटकलों के बीच DK शिवकुमार ने कहा है कि सभी 140 विधायक उनके हैं. सिद्धारमैया ने साफ किया कि अंतिम फैसला हाईकमान का होगा. दोनों नेताओं के बीच पावर बैलेंस की जंग तेज होती दिख रही है.

140 MLA मेरे हैं… कर्नाटक में कुर्सी की जंग DK का दावा सिद्धारमैया का पलटवार