कैश फॉर क्वेरी: CBI ने महुआ मोइत्रा की याचिका को क्यों बताया बेकार
Mahua Moitra Cash for query Case: दिल्ली हाईकोर्ट में कैश फॉर क्वेरी केस की सुनवाई में CBI ने महुआ मोइत्रा की याचिका को “निरर्थक” और “सिर्फ जांच में देरी करने वाला” बताया. महुआ ने लोकपाल के 12 नवंबर के आदेश को अवैध बताया है, जिसने CBI को चार्जशीट दाखिल करने की मंजूरी दी थी. CBI का कहना है कि उन्हें कानून से अधिक सुनवाई दी गई और याचिका बेकार है.