चंद्रबाबू ने लड्डू मामले में जगन को लपेटा मगर साइड से BJP को फंसाने की कोशिश
चंद्रबाबू ने लड्डू मामले में जगन को लपेटा मगर साइड से BJP को फंसाने की कोशिश
Tirupati Laddoo Vivad: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद के लड्डुओं में चर्बी मिलाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर राजनीतिक वाद-विवाद बहुत तीखा रूप ले रहा है. कांग्रेस ने इस मौके का इस्तेमाल बीजेपी के घेरने के लिए किया है.
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में प्रसाद के लड्डुओं को बनाने के घी में पशुओं की चर्बी और मछली का तेल मिलने का मामला अब राजनीति तौर पर तूल पकड़ता जा रहा है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की सरकारा को जिम्मेदार ठहराने के साथ ही विवाद को एक राजनीतिक रंगत देने की कोशिश कर दी. जगह मोहन ने इस मामले में सफाई भी दी. मगर अब पूरे देश में आस्था के एक बड़े केंद्र तिरुपति में हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने का मुद्दा गरमाने लगा है. इस मौके पर कांग्रेस भी पीछे नहीं है. उसे इस मुद्दे के बहाने बीजेपी की केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है.
तिरुपति लड्डू विवाद पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि ‘जब से मैंने इसके बारे में सुना है, मैं बहुत दुखी हूं. एनडीए के सहयोगी टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा एक ऐसी पार्टी पर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसे राज्यसभा और लोकसभा में बीजेपी का सहयोगी माना जाता रहा है. दोनों पार्टियां बीजेपी के करीब हैं. बीजेपी 10 साल से सत्ता में है. उनकी बुद्धि कहां थी? सनातन धर्म की बात करने वालों ने जो पाप किया है, उसे माफ नहीं किया जाएगा. मैं इसके लिए बीजेपी, टीडीपी (तेलुगू देशम पार्टी) और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को जिम्मेदार मानता हूं.’
तिरुपति लड्डू प्रसाद विवाद पर राजद नेता मनोज झा ने कहा कि ‘…वे (बीजेपी) किसे दोष दे रहे हैं?…तत्काल जांच की जानी चाहिए और उसके अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए…केंद्र और राज्य में इस तरह की चीजों की जांच करने के लिए मंत्रालय हैं. वे क्या कर रहे हैं?’ जबकि तिरुपति लड्डू प्रसाद विवाद पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो कुछ भी कहा है, वह बहुत गंभीर है. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए…यह करोड़ों लोगों की आस्था का मामला है. चंद्रबाबू नायडू ने लैब रिपोर्ट सार्वजनिक की है, उसकी जांच होनी चाहिए…चंद्रबाबू नायडू तय करेंगे कि मामला सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए या इसके लिए एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए.’
Tags: Chandrababu Naidu, Jagan mohan reddy, Tirupati balaji, Tirupati newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 16:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed