घर की बाड़ी में उगाएं मूली भाजी 30 दिन में मिलेगी ताज़ी सब्जी बस्तर किसान से समझें
घर की बाड़ी में उगाएं मूली भाजी 30 दिन में मिलेगी ताज़ी सब्जी बस्तर किसान से समझें
Mooli bhaji growing tips : मूली भाजी स्वाद के साथ सेहत से भरपूर होती है, लेकिन बाजार में ताज़ी भाजी मिलना आसान नहीं होता. ऐसे में इसे घर की बाड़ी, आंगन या गमले में उगाकर ताज़ी सब्जी पाई जा सकती है. मूली भाजी कम खर्च और आसान देखभाल वाली फसल है, जो 25–30 दिन में तैयार हो जाती है. इसमें रोगों का प्रकोप भी कम होता है. गोबर खाद मिली मिट्टी में बीज बोने से उत्पादन बेहतर मिलता है. बस्तर के किसान फरसु कश्यप बताते हैं कि मेड़ बनाकर बुवाई करने से कंद अच्छे बनते हैं. सही नमी और हल्की देखभाल से घर के लिए भरपूर मूली भाजी आसानी से उगाई जा सकती है.