SIR: सबूतों की बारूद नहीं जुटा पाया विपक्ष कैसे हर ‘हाइड्रोजन बम’ फुस्स निकला!

राहुल गांधी और विपक्ष ने एसआईआर के वक्त वोट चोरी का मुद्दा खूब उठाया. राहुल गांधी ने तो बार-बार हाईड्रोजन बम फोड़ने की बात कही. मगर हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब एसआईआर का दूसरा चरण भी खत्म हो गया. मगर विपक्ष एक बार भी सबूतों का बारूद नहीं जुटा पाया है. अगर वोट चोरी हुई तो विपक्ष सबूत अब तक क्यों नहीं दे पाया?

SIR: सबूतों की बारूद नहीं जुटा पाया विपक्ष कैसे हर ‘हाइड्रोजन बम’ फुस्स निकला!