12KM की रफ्तार की हवाओं का सितम दिल्ली में बढ़ी कपकपी यहां 5 दिन होगी बारिश
Weather Today: उत्तर भारत का मौसम लगातार बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम का आलम यह हो गया है कि कभी ठंड तो गर्मी लगने लगती है. अभी एनसीआर क्षेत्र का हाल ये है कि दिन में चलने वाली तेज रफ्तार की हवाओं ने फिर से कपकपी बढ़ा दी है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर सहित देश के पहाड़ों के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट में बारिश की संभावना है.
![12KM की रफ्तार की हवाओं का सितम दिल्ली में बढ़ी कपकपी यहां 5 दिन होगी बारिश](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-winter-rain-2025-02-44fd52df7fa8b109ddb2e6f6d678a9cd-3x2.jpg)