मैं अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन रूस दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी मास्को क
PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री मोदी की दो दिनों की इस रूस यात्रा के लिए मास्को को दुल्हन की तरह सजाया गया है. उधर क्रेमलिन की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति पुतिन अपने दोस्त पीएम मोदी से मिलने को बेताब हैं.
यह भी पढ़ें- फ्रांस चुनाव में वाम दलों का दबदबा, मुस्लिम विरोधियों का सपना हुआ चूर, जगह-जगह भड़की हिंसा
उधर क्रेमलिन की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति पुतिन अपने दोस्त पीएम मोदी से मिलने को बेताब हैं. प्रधानमंत्री मोदी की दो दिनों की इस यात्रा के लिए मास्को को दुल्हन की तरह सजाया गया है. भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी का स्वागत करने को उत्सुक हैं. यहां जगह-जगह स्वागत गेट बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
यह भी पढ़ें- अलमारी में सीक्रेट दरवाजा, अंदर था बंकर, देखें किस बिल में छुपे थे कुलगाम के आतंकी
इस दौरान पीएम मोदी 22वें भारत-रूस समिट में भाग लेंगे. कोरोना के कारण यह शिखर सम्मेलन तीन साल बाद हो रहा है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर बातचीत होगी. दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय हालात पर भी चर्चा करेंगे. इस यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा हो सकती है. भारत दोनों देशों से बार-बार शांति की अपील कर चुका है.
प्रधानमंत्री मोदी भी कोरोना के बाद पहली बार रूस जा रहे हैं. इसके बाद वह वहां से ऑस्ट्रिया के दौरे पर जाने वाले हैं. अपनी इस यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑस्ट्रिया हमारा स्थिर और भरोसेमंद साझेदार है, हम लोकतंत्र और बहुलवाद के आदर्शों को साझा करते हैं. मैं हमारी साझेदारी को नए क्षेत्रों में और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए चर्चा करने को उत्सुक हूं.’