यूपी के इस शहर में होगी बाइकों की रेस सरकार और संस्था के बीच हुआ समझौता
यूपी के इस शहर में होगी बाइकों की रेस सरकार और संस्था के बीच हुआ समझौता
यूपी करेगा MOTO GP रेस की मेजबानी: ग्रेटर नोएडा के इंटरनेशनल सर्किट में होगी बाइकों की रेस, जानिए कैसे बनी सहमती धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा.. उत्तर प्रदेश एक बार फिर से MOTO GP रेस की मेजबानी करेगा. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए इन्वेस्ट उत्तर प्रदेश की तरफ़ से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश एक बार फिर से मोटो जीपी रेस की मेजबानी करेगा. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए इन्वेस्ट उत्तर प्रदेश की तरफ से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डोर्ना स्पोर्ट्स एसएल की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सहमति बनी. इसके बाद दोनों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए.
वैश्विक खेल मंच पर उभरता नजर आएगा नोयडा
बता दें कि एक बार फिर से उत्तर प्रदेश मोटो जीपी रेस की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसको लेकर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में मोटो जीपी लाने से न केवल हमारे राज्य का वैश्विक खेल मंच पर उभरता नजर आएगा. बल्कि पर्यटन और संबंधित क्षेत्र में पर्याप्त आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
समझौते पर हुए हस्ताक्षर
2025 होने जा रही मोटो जीपी रेस को लेकर उत्तर प्रदेश मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए सहमति बन गई है. इस इवेंट की मेजबानी भी नोएडा कर सकता है. इस पूरे इवेंट पर कड़ी निगरानी बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने हाई पावर समिति बनाई है. जिससे किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके. इस समिति की जिम्मेदारी मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को दी गई है. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की निगरानी में यह समिति मोटो जीपी रेस की हर पहलू पर नजर रखेगी.
इस समिति में ग्रेटर नोएडा नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी इसके सदस्य होंगे. गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी मनोज कुमार वर्मा और डोर्ना स्पोर्ट्स के मुख्य खेल अधिकारी भी इस समिति के सदस्य होंगे.
कार्यक्रम के लिए बनाई जाएगी एक समिति
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए एक समिति और बनाई जाएगी. जिसे कार्यकारी समिति के रूप में व्यवस्थित किया जाएगा. यह समिति सहयोग देने के लिए एक आयोजन समिति बनाएगी. औद्योगिक विकास प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ साथ डोर्ना स्पोर्ट्स के खेल अधिकारी और राज्य के कुछ जाने-माने निवेशक भी इसके सदस्य बनाए जाएंगे.
ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा आयोजन
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मोटो जीपी मोटरसाइकिल दौड़ का आयोजन होगा. इस खेल के आयोजन से इन्वेस्ट उत्तर प्रदेश का लक्ष्य उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देना और रोजगार के अवसर को पैदा कर उसे बढ़ावा देना है.
Tags: Greater Noida Authority, Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 11:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed