इश्क अपहरण और फिर हेड कॉन्स्टेबल ने रची खतरनाक साजिश चकरा गई पुलिस

Kanpur News: यूपी के कानपुर में पुलिस ने हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है. यहां एक पुलिस हेड कास्टेबल ने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची. जिससे वह तीन महीने तक पुलिस को गुमराह करता रहा. अब जाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

इश्क अपहरण और फिर हेड कॉन्स्टेबल ने रची खतरनाक साजिश चकरा गई पुलिस
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर है. यहां एक नर्स की हत्या का पुलिस ने तीन महीने बाद खुलासा कर दिया. इसमें नर्स के प्रेमी हेड कॉन्स्टेबल ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और शव कुंए में फेंक दिया था. पुलिसिया दिमाग का इस्तेमाल कर ऐसी साजिश रची की पुलिस को तीन महीने तक गुमराह कर दिया. अब मामले में आरोपी हेड कॉन्स्टेबल और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है. मामला कानपुर दक्षिण के बर्रा थाना इलाके का है. आरोपी हेड कॉन्स्टेबल मनोज पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. तीन साल पहले वह बर्रा थाने में तैनात था. इसी बीच शालिनी उसके संपर्क में आयी. वह बर्रा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स थी. दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ीं कि उनके बीच प्रेम संबंध हो गये. इसके बाद शालिनी उससे शादी करने का दबाव बनाने लगी. जिससे तंगाकर उसने शालिनी को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. यह भी पढ़ेंः बहन के ससुराल पहुंचा भाई, साथ चलने की जिद करने लगी भांजीं, फिर हुआ कुछ ऐसा चारों और मचा हाहाकार हेड कॉन्स्टेबल मनोज ने अपने एक साथी राहुल कुमार के साथ मिलकर शालिनी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. राहुल सचेंडी के भीमसेन रामसिंह का पुरवा के रहने वाला है. साजिश के तहत मनोज फरवरी में शालिनी को पैतृक गांव एटा के मोहल्ला गांधीनगर जैथरा ले गया. जहां गमछे से शालिनी की गला घोंटकर हत्या कर दी और चेहरा कूंच दिया. फिर शव कुएं में फेंक दिया. इसके बाद राहुल के जरिये शालिनी के मोबाइल को अयोध्या पहुंचाया और स्विच ऑन करवा के फिंकवा दिया. जिससे पुलिस शालिनी को वहीं तलाशती रहे. मामले में एटा की जथैरा पुलिस को 18 फरवरी को शालिनी का शव कुएं में मिला. लेकिन शिनाख्त न होने पर अंतिम संस्कार कर दिया. फिर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इधर, कानपुर पुलिस को शालिनी के मोबाइल की लोकेशन भी कानपुर से एटा फिर अयोध्या दिखा रही थी. पुलिस ने सीडीआर के जरिए शालिनी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई, तो सबसे ज्यादा बार हेड कॉन्स्टेबल से बात निकली. वहीं, शालिनी के मोबाइल के साथ ही दो अन्य मोबाइल की लोकेशन भी मिली. पुलिस ने मनोज और उसके साथी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक शालिनी के घरवालों का कहना है कि आरोपी कई दिनों से शालिनी को परेशान कर रहा था. Tags: Kanpur news, Kanpur News Today, UP newsFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 07:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed