बरेली: खुले में घूम रहे तेंदुए का वीडियो वायरल मचा हड़कंप वन विभाग अलर्ट पर
बरेली: खुले में घूम रहे तेंदुए का वीडियो वायरल मचा हड़कंप वन विभाग अलर्ट पर
Bareilly leopard video: सोशल मीडिया पर तेंदुए का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसे खुले खेतों में घूमते हुए देखा गया. वीडियो सामने आने के बाद शहर के लोगों में दहशत पैदा हो गया है. वन विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है.
बरेली: पहले भेड़िए, फिर सियार और अब तेंदुए भी आराम से खुली सड़कों पर घूमने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है बरेली से जहां एक तेंदुए हो खेतों में खुले घूमते देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रही है. वहीं अब इस पर वन विभाग के प्रशासन ने जांच करनी शुरू कर दी है और गांव वासियों को भी सचेत कर दिया है. बताया जा रहा है कि एक ही वीडियो को अलग-अलग गांव से जोड़कर वन विभाग के कंट्रोल रूम में तेंदुआ होने की शिकायतें लगातार आए जा रही हैं. जिस पर वन विभाग की टीम ने पूरी रात छानबीन की. हालांकि अभी तक किसी भी तेंदुए के होने की सूचना नहीं मिली है. फिर भी वन विभाग के द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तेंदुए की खुले खेतों में घूमने की वीडियो वायरल हो रही है. इसमें दिखाया जा रहा है कि रात के समय पर तेंदुआ घूम रहा है. लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि एक ही जैसी वीडियो वन विभाग के कंट्रोल रूम में, कभी परसोना तो कभी ठिरिया तो कभी मनपुरिया जैसे कई गांव से जोड़कर वीडियो को भेजा जा रहा है.
वन विभाग के प्रशासन शुरू की छानबीन
सोशल मीडिया पर इस तरह तेंदुए की एक ही वीडियो कई गांव से वायरस होते देखा, वन विभाग की टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों ही गांवों में जाकर ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों से बात की. लेकिन किसी ने भी तेंदुआ देखने की बात नहीं बताई. शनिवार सुबह से लेकर रात तक टीमें गांवों में जाकर पसीना बहाती रहीं.
फेक वीडियो पर वन अधिकारी का क्या है कहना?
ऐसे में लगातार सोशल मीडिया पर अलग-अलग जगह से जोड़कर एक ही वीडियो को वायरल करने पर प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि अगर तेंदुआ होता तो कुछ न कुछ निशान जरूर मिलते. जिन लोगों ने वीडियो भेजा है, उन्होंने भी तेंदुआ नहीं देखा है. वीडियो बरेली का है भी या नहीं, ये भी पुष्टि नहीं की जा सकती है.
Tags: Bareilly news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 14:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed