शव जलने से प्रदूषण सपा सांसद के ज्ञान पर गिरिराज का प्रहार-बदल लो धर्म
सपा सांसद आरके चौधरी ने शव दाह और होलिका दहन को प्रदूषण का कारण बताया. इस पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने पलटवार किया और उन्हें धर्म बदलने की नसीहत दे डाली. ये भी कहा कि हिंदू धर्म में जलाने से हम एक ही जगह साढ़े तीन हाथ हैं (यानी कम जगह लगती है). दूसरे धर्म में तो प्रत्येक व्यक्ति के लिए साढ़े तीन हाथ जमीन लेते हैं.