किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों को मिलेगा बकाया वेतन ईडी ने 311 करोड़ दिए
Kingfisher Employee Salary : विजय माल्या की बंद हो चुकी एयरलाइंस किंगफिशर के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रवर्तन निदेशालय ने इन कर्मचारियों की बकाया सैलरी देने के लिए 311 करोड़ के भुगतान को मंजूरी दे दी है.