पुलिस बन गई चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत वीडियो देख लोग हुए हैरान

पुलिस के गश्त करते समय का यह पूरा कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है और जब यह वीडियो वायरल होता है, तो पूरे जनपद में चर्चा का विषय बन जाता है. जिसको देखकर लोग हैरान हैं.

पुलिस बन गई चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत वीडियो देख लोग हुए हैरान
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: आम जनता सुरक्षित रहे इसके लिए पुलिस रात के समय में गश्त करती है, ताकि चोरी और लूटपाट जैसी तमाम घटनाएं जनता पर हावी न हो सके. ऐसे में अगर पुलिस ही चोर बन जाए, तो जनता कैसे इन सारी समस्याओं से छुटकारा पाएगी. एक ऐसा ही वीडियो बलिया में वायरल हो रहा है. जिसने बवाल खड़ा किया है. जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद बलिया के सिकंदरपुर कस्बा की, जहां रात में गश्त करते समय पुलिस का कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है. आइए जानते हैं आखिर वायरल वीडियो में क्या है. अनोखे अंदाज में पुलिस ने चुराया बल्ब पूरा मामला बलिया जनपद के सिकंदरपुर कस्बा का है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जहां एक पुलिसकर्मी रात में गश्त कर रहा है उस दौरान वह समय मोबाइल पर किसी से बात भी कर रहा है. अचानक पुलिसकर्मी एक छोटे से बल्ब के पास पहुंचता है और उसे खोल लेता है. कोई देख न रहा हो, इसलिए अपने आसपास भी देखता है और देखकर अपने जेब में बल्ब रखकर चला जाता है. पुलिस की इस हरकत से लोग हैं हैरान पुलिस के गश्त करते समय का यह पूरा कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है और जब यह वीडियो वायरल होता है, तो पूरे जनपद में चर्चा का विषय बन जाता है. जिसको देखकर लोग हैरान हैं. पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल चोरी की घटना को रोकने के लिए रात में पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती है, लेकिन यह वायरल वीडियो से पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही चोर बन जाए, तो आम जनता चोरी से निजात कैसे पाएगी. यह वायरल वीडियो हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया है. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र कुछ दिनों पहले भी अपनी कार्यशैली के कारण चर्चा में रहा है और एक बार फिर यह वायरल वीडियो सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के पुलिस को कटघरे खड़ा कर रहा है. हालांकि लोकल-18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. . Tags: Hindi news, Local18, UP policeFIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 15:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed