रक्सौल में दबोचा गया नार्को आतंक का मास्टरमाइंड सेना का भगोड़ा राजबीर अरेस्ट
पंजाब से लेकर बिहार-नेपाल बॉर्डर तक फैले नार्को आतंक के खतरनाक नेटवर्क पर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी चोट की है. सेना से भगोड़ा और पंजाब-हरियाणा में आतंकी वारदातों का आरोपी राजवीर सिंह उर्फ फौजी आखिरकार मोतिहारी के रक्सौल से गिरफ्तार कर लिया गया.