मंत्रीजी सच का आईना देख लेते तो यूं दावा न करते 2 दिन 3 केस और बेनकाब हो गए!

Jharkhand health minister Irfan ansari news : नुसरत परवीन को तीन लाख की नौकरी, मनचाही पोस्टिंग, गाड़ी और बंगला देने का ऐलान करने वाले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बयान ने सुर्खियां जरूर बटोरीं, लेकिन उसी वक्त झारखंड की असली स्वास्थ्य तस्वीर भी सामने आ गई. दो दिनों में सामने आए तीन मामलों ने मंत्री जी के दावों की हवा निकाल दी और यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्या झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था सिर्फ बयानों के सहारे चल रही है?

मंत्रीजी सच का आईना देख लेते तो यूं दावा न करते 2 दिन 3 केस और बेनकाब हो गए!