ट्रक से आई तेज बदबू लिपस्टिक फैक्ट्री में थी डिलीवरी अंदर दिखी घिनौनी चीज

सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो को देखने के बाद मेकअप इंडस्ट्री का घिनौना चेहरा सामने आ गया.

ट्रक से आई तेज बदबू लिपस्टिक फैक्ट्री में थी डिलीवरी अंदर दिखी घिनौनी चीज
क्या आप भी मेकअप की शौक़ीन हैं? दुनिया की हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है. इसके लिए कई तरह के मेकअप प्रॉडक्ट्स बाजार में मौजूद हैं. इन्हें यूज कर महिलाएं अपनी खूबसूरती को और बढ़ाने की कोशिश करती हैं. लेकिन क्या आवे कभी ये जानने की कोशिश की है कि आपके मेकअप प्रॉडक्ट्स में किन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है? सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसके बाद लोगों के बीच बहस शुरू हो गई है. वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन वीडियो में दिख रहे शख्स ने बताया कि वो ट्रक लेकर यूपी जा रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक ट्रक के अंदर हड्डियां लोड नजर आई. इन हड्डियों का क्या किया जाना है, जैसे ही ये बात सामने आई, लोगों के होश उड़ गए. मेकअप फैक्ट्री का काला सच वीडियो को एक युवक ने रोड के किनारे बनाया. दरअसल, शख्स सड़क से गुजर रहा था तब उसे एक ट्रक से काफी तेज बदबू आई. जब उसने ट्रक को रुकवाया तो अंदर लोड सामान देख हैरान रह गया. अंदर जानवरों की हड्डियां भरी हुई थी. शख्स ने ट्रक में बैठे बच्चे से पूछा कि वो इसे लेकर कहां जा रहा है, तो उसने जवाब दिया कि इसे यूपी के एक फैक्ट्री में ले जाया जा रहा है, जहां मेकअप का सामान बनता है. View this post on Instagram A post shared by The Nawakadal (@thenawakadal)

लिपस्टिक से लेकर अन्य प्रॉडक्ट्स में होगा यूज
बच्चे ने बताया कि इन हड्डियों से मेकअप का सामान बनता है. जब आगे और डिटेल जानने की कोशिश की गई, तो उसने बताया कि इन हड्डियों से लिपस्टिक बनाया जाएगा. इसके अलावा और भी कई मेकअप के सामान बनाए जाते हैं. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोगों में इस वीडियो के बाद जमकर बहस शुरू हो गई. कई लोगों ने लिखा कि इस कारण ही लोकल प्रॉडक्ट्स यूज नहीं करते. वहीं कई ने इसे फेक वीडियो भी बताया. उन्होने लिखा कि ये सच नहीं है. लिपस्टिक में हड्डियों का इस्तेमाल नहीं होता.

. Tags: Ajab Gajab, Shocking news, Weird newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 11:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed