फिर हिन्‍दू युवक दीपू चंद्र दास को क्‍यों मारा मॉब लिंचिंग में बड़ा खुलासा

Dipu Chandra Das Mob Lynching: युवा नेता शरीफ उस्‍मान हादी की हत्‍या के बाद बांग्‍लादेश में हालात फिर से बेकाबू हो चुके हैं. राजधानी ढाका समेत देश के अन्‍य हिस्‍सों में हिंसा हो रही है. हत्‍या, लूट और आगजानी आम बात हो चुकी है. उन्‍मादी कट्टरपंथियों ने एक बार फिर से अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दयिा है.

फिर हिन्‍दू युवक दीपू चंद्र दास को क्‍यों मारा मॉब लिंचिंग में बड़ा खुलासा