दुनिया में ऐसी 3 जगहें हैं जहां इंसानों का जाना वर्जित इनमें से एक तो
दुनिया में तीन ऐसे बेहद खतरनाक स्थान हैं, जहां से आज तक कोई जिंदा वापस लौटकर नहीं आता है. ये तीन खतरनाक जगहों में एस जगह तो भारत में भी मौजूद है. यहां इंसानों का आना पूरी तरह वर्जित है. इनमें से एक अमेरिका में है, दूसरा भारत में और तीसरी जगह तो विषैले सांपों से भरी हुई है. आइए जानते हैं इन स्थानों के बारे में...