सांप के काटने से गई बाप की जान फिर आया बीमा का ट्विस्ट पुलिस का घूम गया माथा
गणेसन एक सरकारी स्कूल में लैब असिस्टेंट थे. सांप के काटने से उनकी मौत हो गई थी. पुलिस शुरुआत में इस साधारण सर्पदंश की मामला मानकर चल रही थी. हालांकि इस बाद बीमा कंपनी ने ऐसी बात बताई, जिससे पुलिस का भी माथा घूम गया और फिर गहरी साजिश का पर्दा फाश हो गया.