अब UP BJP में सब ऑल इज वेल भरी सभा में डिप्‍टी CM मौर्या ने की योगी की तारीफ

UP News: केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ के बीच संभावित राजनीतिक मतभेदों की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. मौर्या की तरफ से हुई बयानबाजी से इससे साफ संकेत मिल रहे थे.

अब UP BJP में सब ऑल इज वेल भरी सभा में डिप्‍टी CM मौर्या ने की योगी की तारीफ
लखनऊ : लगता है उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच अब सब कुछ ठीक हो रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्‍योंकि डिप्‍टी सीएम मौर्य ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ के काम की तारीफ की है. उन्‍होंने सीएम योगी के शासन को सुशासन बताते हुए ये तारीफ की. उनके इस बयान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच चल रहे संभावित मतभेदों में कमी का संकेत माना जा रहा है. आखिर क्‍या कहा मौर्य ने दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्मृति में हिंदू गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डिप्‍टी सीएम केशव पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से करते हुए उनके सुशासन की सराहना की. मौर्य ने कहा, “जिस तरह से कल्याण सिंह के समय में उत्तर प्रदेश में सुशासन था, वैसा ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समय में भी है. वर्तमान सरकार कल्याण सिंह के बताए रास्ते पर आगे बढ़ रही है.” मौर्य ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार की नीतियों और उनके कार्यों की खुलकर प्रशंसा की. क्‍या ये मतभेदों में कमी के हैं संकेत? केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ के बीच संभावित राजनीतिक मतभेदों की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना था कि दोनों नेताओं के बीच सत्ता और नेतृत्व को लेकर असहमति है. मौर्य की तरफ से कई मर्तबा कहा गया कि संगठन सरकार से बड़ा होता है, संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है. उनका यह बयान भी दोनों नेताओं के बीच तल्‍खी की रिपोर्टों को पुख्‍ता कर रहा था. बात दिल्‍ली तक भी पहुंची और दोनों नेताओं की शीर्ष नेतृत्‍व से मुलाकात भी हुई थी. सीएम योगी ने भी उप चुनाव को लेकर बनाई अपनी कोर टीम में दोनों डिप्‍टी सीएम को शामिल नहीं किया था. क्‍या गया राजनीतिक संदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान को राज्य की राजनीति में एक महत्वपूर्ण संदेश के रूप में देखा जा रहा है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि सीएम योगी और डिप्‍टी सीएम मौर्य के बीच धीरे धीरे सब कुछ सामान्‍य हो रहा है. कहा जाए तो केशव मौर्य द्वारा सीएम योगी की प्रशंसा ने उन अटकलों को कम किया है, जो दोनों नेताओं के बीच मतभेदों और मनभेद की ओर इशारा करती हैं. Tags: Keshav prasad maurya, Lucknow news, UP BJP, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 14:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed