महिलाओं के लिए टॉप 10 शहर कौन से हैं TCWI रैंकिंग में किसने किया टॉप दिल्ली-गुरुग्राम कौन से नंबर पर जानें

भारत में महिलाओं के रहने के लिए सबसे बेहतर शहर कौन सा है? जहां रहकर महिलाएं न केवल सुरक्षित महसूस करें बल्कि सामाजिक और औद्योगिक दोनों क्षेत्रों में महिलाओं के लिए संतुलित माहौल भी हो. वे खुलकर काम कर सकें और खुलकर जी सकें. इसका जवाब ढूंढने के लिए हो सकता है कि आप अपने आसपास के शहरों के बारे में सोचें और फिर कोई फैसला करें लेकिन वर्कप्लेस कंसल्टिंग कंपनी अवतार अवतार ने हाल ही में टॉप सिटीज फॉर वीमेन इन इंडिया 2025 रिपोर्ट जारी कर टॉप 10 शहरों की जानकारी दी है.

महिलाओं के लिए टॉप 10 शहर कौन से हैं TCWI रैंकिंग में किसने किया टॉप दिल्ली-गुरुग्राम कौन से नंबर पर जानें