Himachal Election Results 2022: हिमाचल चुनाव के मझधार में फंसी भाजपा तो ये 2 निर्दलीय पार कराएंगे नैया!
Himachal Election Results 2022: हिमाचल चुनाव के मझधार में फंसी भाजपा तो ये 2 निर्दलीय पार कराएंगे नैया!
Himachal Assembly Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 35 है. ऐसे में अगर बहुमत का जादुई आंकड़ा फंसता है तो सरकार बनाने में इन निर्दलीयों का रोल काफी अहम हो जाता है. इनमें से दो निर्दलीय उम्मीदवारों नालागढ़ से आगे चल रहे केएल ठाकुर और डेरा से बढ़त बनाए होशियार सिंह से बीजेपी ने उम्मीदें जोड़ रखी हैं.
नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है. खबर लिखे जाने तक आए रुझानों में कांग्रेस 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को बढ़त हासिल है.
हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 35 है. ऐसे में अगर बहुमत का जादुई आंकड़ा फंसता है तो सरकार बनाने में इन निर्दलीयों का रोल काफी अहम हो जाता है. इनमें से दो निर्दलीय उम्मीदवारों नालागढ़ से आगे चल रहे केएल ठाकुर और डेरा से बढ़त बनाए होशियार सिंह से बीजेपी ने उम्मीदें जोड़ रखी हैं. इन दोनों पुराने भाजपाई हैं, और पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़ा है. माना जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर ये दोनों बीजेपी को बहुमत तक ले जाने में मदद कर सकते हैं.
वैसे केएल ठाकुर ने इससे पहले कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही उनसे ‘संपर्क’ किया है, लेकिन वे अपने पत्ते आधिकारिक रूप से नतीजे घोषित किए जाने के बाद खोलेंगे. वहीं एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी राम सिंह ने कहा कि वह पूरे नतीजे आ जाने के बाद फैसला करेंगे कि किसे समर्थन करना है. आपके शहर से (शिमला) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
Nachan, Himachal Pradesh Election Result Live: विनोद कुमार निकले आगे, लेकिन कांग्रेस ज्यादा पीछे नहीं
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश के चार 'बागी' बनेंगे किंग मेकर?
Sujanpur, Himachal Pradesh Result LIVE: सुजानपुर सीट से कांग्रेस आगे
Anni, Himachal Pradesh Election Result Live: बीजेपी के लोकेंद्र कुमार 4 हजार वोटों से आगे
Sundernagar, Himachal Pradesh Election Result Live: बीजेपी के राकेश कुमार का चला जलवा, चल रहे हैं आगे
Banjar, Himachal Pradesh Election Result Live: बंजार में निर्दलीय हितेश्वर सिंह ने बनाई बढ़त
Jaisinghpur, Himachal Election Result LIVE: जयसिंहपुर सीट पर कौन है आगे, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
Seraj, Himachal Pradesh Election Result Live: CM जयराम ठाकुर की बढ़त बरकरार, देखें हर अपडेट
Barsar, Himachal Pradesh Result LIVE: बड़सर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आगे
Karsog, Himachal Pradesh Election Result Live: बीजेपी-कांग्रेस में जबर्दस्त टक्कर, 3 हजार वोटों से अगे निकले दीपराज
हिमाचल चुनावः सराज सीट से जीत की डबल हैट्रिक ओर बढ़े सीएम जयराम ठाकुर, बनाई भारी बढ़त हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब शिमला ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
गौरतलब है कि इस पहाड़ी राज्य में इससे पहले भी कई चुनावों में निर्दलीय विधायकों ने अहम भूमिका निभाई है. वर्ष 1982 में कांग्रेस ने 68 सदस्यीय विधानसभा में 31 सीटें हासिल की थी और निर्दलीयों की मदद से सरकार बनाई थी. उस चुनाव में बीजेपी और जनता दल को क्रमश: 29 और 2 सीटों पर जीत मिली थी और छह सीटें निर्दलियों को मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Election Result 2022, Himachal Assembly Elections, Himachal news, Himachal Pradesh Assembly ElectionFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 10:46 IST