आंतरिक सुरक्षा पर चिंतन: कई बिंदुओं पर साथ काम करेंगे केंद्र और राज्य जानिए आतंकवाद के साथ किन अपराधों पर कसेंगे लगाम
आंतरिक सुरक्षा पर चिंतन: कई बिंदुओं पर साथ काम करेंगे केंद्र और राज्य जानिए आतंकवाद के साथ किन अपराधों पर कसेंगे लगाम
National News: हरियाणा के सूरजकुंड में राज्यों के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर चल रहा है. शुक्रवार को इस शिविर में कई बिंदुओं पर सहमति बनी. आंतरिक सुरक्षा पर साथ काम करना, साइबर क्राइम, आतंकवाद, नशे का कारोबार करने वाले और अन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलवाना, फॉरेंसिक जांच शामिल हैं. चिंतिन शिविर में कहा गया कि 2047 की योजना के तहत केंद्र और राज्य सहयोगात्मक रवैया अपनाकर साथ काम करें.
हाइलाइट्सराज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में बनी सहमतिआतंकवाद सहित कई बिंदुओं पर साथ करेंगे कामउत्तर पूर्व में 9200 सशस्त्र आंदोलनकारियों का सरेंडर
सूरजकुंड: हरियाणा के सूरजकुंड में चल रहे गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच कई बिंदुओं पर सहमति बनी है. इनमें बिहार और झारखंड को नक्सल मुक्त करना, आंतरिक सुरक्षा पर साथ काम करना, साइबर क्राइम, आतंकवाद, नशे का कारोबार करने वाले और अन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलवाना, फॉरेंसिक जांच शामिल हैं. चिंतिन शिविर में कहा गया कि 2047 की योजना के तहत केंद्र और राज्य सहयोगात्मक रवैया अपनाकर साथ काम करें. चिंतन शिवर में यह बात भी निकलकर आई कि उत्तर पूर्व में पिछले 8 साल में 9200 सशस्त्र आंदोलनकारियों ने सरेंडर किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi news, National NewsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 21:07 IST