भारत बोला-दुश्मनी से भला नहीं मगर ईरान के शत्रु मुस्‍ल‍िम देशों ने क्‍या कहा

Israel Iran News: ईरान की कई मुस्‍लि‍म देशों से सीधी दुश्मनी है. सऊदी अरब, यूएई, कतर और मिस्र तो उसे अपने साथ रखना तक पसंद नहीं करते. लेकिन जब इजरायल का हमला हुआ तो सबने प्रतिक्रिया दी. आइए जानते हैं क‍ि क्‍या कहा?

भारत बोला-दुश्मनी से भला नहीं मगर ईरान के शत्रु मुस्‍ल‍िम देशों ने क्‍या कहा
ईरान पर इजरायल के हमले से पूरी दुन‍िया में बेचैनी है. सुरक्षा को लेकर चिंता तो है ही, इकॉनमी डूबने का खतरा है. ऐसे में भारत ने भी चिंता जताई है. इजरायल के हमले के बाद भारत ने एक बयान जारी कर साफ संदेश द‍िया क‍ि दुश्मनी से क‍िसी का भी भला नहीं है. यह जंग अब रुकनी चाह‍िए. लेकिन सऊदी अरब समेत ईरान के दुश्मन मुस्‍ल‍िम मुल्‍कों ने क्‍या कहा? भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हम पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता पर इसके असर से बहुत चिंतित हैं. हम सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और बातचीत एवं कूटनीति के रास्ते पर लौटने का अपना आह्वान दोहराते हैं. जारी शत्रुता से किसी को कोई फ़ायदा नहीं हो रहा है, भले ही निर्दोष बंधकों और नागरिक आबादी को नुकसान उठाना पड़ रहा है. क्षेत्र में हमारे मिशन भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं.’ ईरान के जानी दुश्मन दुन‍िया में 57 मुस्‍ल‍िम मुल्‍क हैं. लेकिन ईरान की सबसे ज्‍यादा दुश्मनी सऊदी अरब से है. दोनों एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते हैं. सऊदी अरब के साथ यूएई, कुवैत और बहरीन, मिस्र और जॉर्डन भी हमेशा खड़े हो जाते हैं. वे ईरान की हर कोश‍िश का विरोध करते हैं. इजरायल और सऊदी अरब में दोस्‍ती भी बेहद खास है. जॉर्डन के साथ भी इनके अच्‍छे रिश्ते हैं. लेकिन जब हमला हुआ, तो इनकी भी प्रतिक्रिया आई. सऊदी अरब ने हमलों की निंदा करते हुए इसे अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया, और सभी पक्षों से अत्यधिक संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की. कतर ने भी यही बात दोहराई. उसने इजरायली हमलों की कड़ी निंदा की. साथ ही इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन बताया. कतर ने भी सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया. मिस्र ने भी लगभग यही लाइन ली. कहा, ईरान पर इजरायली हमलों सहित मिड‍िल ईस्‍ट में तनाव बढ़ने से बेहद चिंतित हैं और क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को खतरे में डालने वाले सभी कदमों की निंदा करते हैं. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का भी कहना है कि वह ईरान पर इजरायल के हमलों की निंदा करता है और जोखिम को कम करने और संघर्ष को रोकने के लिए अत्यधिक आत्मसंयम पर जोर देता है. Tags: Iran news, Israel Iran War, Israel NewsFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 21:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed