कैसे तलवार और लाठी में एक्सपर्ट होते हैं नागा साधू माघ मेले में क्यों उनका आना जरूरी

प्रयागराज में माघ मेले से पहले जूना अखाड़े के नागा साधुओं और अन्य संत महात्माओं ने शोभा यात्रा निकाली. उसमें नागा साधुओं ने तलवार और लाठी भांजकर करतब दिखाए. आखिर नागा साधु तलवार और लाठी कौशल में कैसे एक्सपर्ट होते हैं और इसे क्यों चलाते हैं. इसके साथ ही जानेंगे नागा साधुओं के रहस्यमय जीवन के बारे में. वो अचानक माघ मेले और कुंभ के दौरान कहां से आते हैं और कहां गायब हो जाते हैं.

कैसे तलवार और लाठी में एक्सपर्ट होते हैं नागा साधू माघ मेले में क्यों उनका आना जरूरी