Radhanpur Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग राधनपुर में कायम है कांग्रेस का वर्चस्व
Radhanpur Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग राधनपुर में कायम है कांग्रेस का वर्चस्व
Radhanpur Assembly Election Result 2022: राधनपुर विधानसभा सीट (Radhanpur Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. पाटन जिले की इस सीट पर दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. यह सीट कांग्रेस के दबदबे वाली मानी जाती है. 2017 के आम चुनाव और 2019 के उपचुनाव में भी कांग्रेस ने यहां से जीत दर्ज की थी.
हाइलाइट्सकांग्रेस के वर्चस्व वाली सीट है राधनपुर2017 में कांग्रेस उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर ने दर्ज की जीत2019 के उपचुनाव में भी कांग्रेस जीती
Radhanpur Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान हुए थे. पहले चरण में जहां 19 जिलों की 89 सीटों में मतदान हुए थे वहीं दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. पाटन (Patan) जिले में दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. पाटन के राधनपुर सीट (Radhanpur) पर मतदान दूसरे चरण में यानी 5 दिसंबर को हुआ. यहां से इस बार भाजपा (BJP) ने श्रीलविंगजी ठाकोर (Lavingji thakor), कांग्रेस ने सिटिंग MLA रघुभाई देसाई (Raghubhai desai), और आम आदमी पार्टी (AAP)ने लालाभाई ठाकोर (LalaBhai Thakor) को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह एक सामान्य सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
राधनपुर कांग्रेस के वर्चस्व वाली सीट
गौरतलब है कि ‘राधनपुर विधानसभा’ कांग्रेस के वर्चस्व वाली सीट मानी जाती है. 2017 में यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अल्पेश खोड़ाजी ठाकोर (Alpesh Khodaji Thakor) ने भाजपा (BJP) के लविंग ठाकोर को 14,857 वोटों से हराया था. तब कांग्रेस को 47.98 फीसदी और बीजेपी को मात्र 39.67 फीसदी वोट मिले थे. बाद में अल्पेश ठाकोर भाजपा में शामिल हो गए. जहां 2019 में हुए चुनाव में कांग्रेस के रघुभाई देसाई ने 3,807 वोटों से चुनाव हरा दिया था.
पाटन संसदीय सीट पर भाजपा का कब्जा
आपको बता दें कि पाटन संसदीय सीट पर भाजपा का कब्जा है. राधनपुर सीट पर कुल 3,02,750 मतदाता हैं. जिसमें 1,56,618 वोटर पुरुष जबकि 1,46,135 वोटर महिला हैं. वहीं 6 अन्य मतदाता भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 04:56 IST