पथरी से राहत खांसी व सांस की समस्याओं में आराम पत्थरचूर के काढ़े इन बीमारियों का है काल
पथरी से राहत खांसी व सांस की समस्याओं में आराम पत्थरचूर के काढ़े इन बीमारियों का है काल
पत्थरचूर एक महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक पौधा है, जिसका उपयोग सदियों से पथरी और अन्य रोगों के इलाज में किया जाता रहा है. इसकी पत्तियां औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं और इनसे बनाया गया तरूआ विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है. पत्थरचूर के पत्तों को पानी में उबालकर तैयार किया गया यह काढ़ा शरीर को डिटॉक्स करने और पथरी की समस्या में राहत देने में सहायक होता है. इसे सुबह खाली पेट और शाम को सेवन किया जा सकता है. आसान विधि और प्राकृतिक गुणों के कारण यह घरेलू उपचार बेहद प्रभावी और सुरक्षित माना जाता है.