Shahi Paan : 10 या 20 का नहीं महराजगंज के इस पान की कीमत ₹1100 जानें क्यों इतना कीमती

Shahi Paan Maharajganj : पान के शौकीनों की बात ही निराली है. कई बार वे कीमत नहीं देखते. ऐसा ही एक पान यूपी के महराजगंज में धूम मचा रहा है. ऑर्डर पर बनाया जाने वाला ये पान सिल्वर के वर्क में लपेटकर तैयार किया जाता है. स्वाद, क्वालिटी और पैकेजिंग की वजह से खूब पसंद किया जा रहा है. 1100 रुपये कीमत वाले इस पान को मनीष निगम तैयार करते हैं. लोकल 18 से बात करेत हुए मनीष कहते हैं कि इस पान में कई तरह के स्पेशल आइटम डाले जाते हैं. कुछ आइटम्स हजारों मैटेरियल्स को मिक्स करके बनाए जाते हैं, जो पान के स्वाद को और बढ़ा देते हैं. पान तैयार होने के बाद इसे सिल्वर के वर्क में लपेट दिया जाता है. इसकी स्टोरेज इस तरह की जाती है कि डिलीवरी तक क्वालिटी बरकार रहे.

Shahi Paan : 10 या 20 का नहीं महराजगंज के इस पान की कीमत ₹1100 जानें क्यों इतना कीमती