अब बिजली पोल पर चढ़ने से पहले शपथ लेंगे लाइनमैन KESCO से जानें वजह

Kanpur News: केस्को मुख्यालय द्वारा एक शपथ का पत्र जारी किया गया है, जो केस्को के 94 सब स्टेशनों पर कर्मियों को रोज दिलाई जाएगी. लाइनमैन जब भी बिजली के फाल्ट को ठीक करने जाएंगे, तो यह शपथ लेने के बाद ही वह अपने काम करेंगे. इतना ही नहीं, शपथ लेने के दौरान फोटो खींचकर आला अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भेजनी होगी.

अब बिजली पोल पर चढ़ने से पहले शपथ लेंगे लाइनमैन KESCO से जानें वजह
अखंड प्रताप सिंह, कानपुर: कई बार फॉल्ट सुधारने के दौरान लापरवाही बरतने की वजह से लाइनमैन अपनी जान गवा देते हैं. ऐसी घटनाएं अब दोबारा न हो इसके लिए केस्को (KESCO) ने खास कार्य योजना तैयार की है. ताकि, इस तरह के हादसों से लाइनमैन की जान बचाई जा सके. इसलिए अब केस्को द्वारा लाइनमैन को शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद ही वह अपना काम शुरू करेंगे. आइए शपथ लेने की पीछे की वजह जानते हैं. केस्को मुख्यालय द्वारा एक शपथ का पत्र जारी किया गया है, जो केस्को के 94 सब स्टेशनों पर कर्मियों को रोज दिलाई जाएगी. लाइनमैन जब भी बिजली के फाल्ट को ठीक करने जाएंगे, तो यह शपथ लेने के बाद ही वह अपने काम करेंगे. इतना ही नहीं, शपथ लेने के दौरान फोटो खींचकर आला अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भेजनी होगी. यह है शपथ दिलाने के पीछे की वजह केस्को कर्मियों को शपथ दिलाने के पीछे की वजह की बात की जाए तो, कई बार देखा जाता है कि जल्दबाजी में और काम के अधिक दबाव में लाइनमैन बिना सुरक्षा उपकरणों के पोल पर चढ़ जाते हैं. ऐसी ही लापरवाही की वजह से बड़े हादसे हो जाते हैं. इसमें लोगों की जान तक चली जाती है. इन्हीं हादसों पर रोक लगाने के लिए और कर्मचारियों को लापरवाही न बरतने के लिए अब सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए शपथ कार्यक्रम शुरू किया गया है. ताकि, किसी लाइनमैन की लापरवाही में जान न जाए. हादसों को रोकने के लिए शपथ जागरूकता केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि लाइनमैन और केस्को कर्मचारियों को हादसों से बचाने के लिए और सुरक्षा उपकरण को उपयोग करने के लिए जागरूक करने के लिए यह शपथ पत्र की कवायद शुरू की गई है. यह है शपथ पत्र में शामिल शपथ पत्र की बात की जाए तो इसमें मुख्य रूप से सुरक्षा नियमों को लिखा गया है, जो लाइनमैन को फॉलो करने हैं. इसके साथ ही लाइन का शटडाउन लिखित रूप से लेना होगा. शटडाउन की जानकारी खुद लाइनमैन को चेक करनी होगी. अगर कहीं पर डबल लाइन है तो उसका भी शटडाउन लेना होगा. बिजली के पोल पर चढ़ने से पहले लाइनमैन को सारे सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट ग्लब्स व सेफ्टी शूज पहनना जरूरी होगा. इसके साथ ही लाइन पर काम करने से पहले अर्थ डिस्चार्ज रॉड का प्रयोग करना होगा. Tags: Kanpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 10:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed