राज्य कानून से चलेगा धर्म से नहीं ह‍िन्‍दुओं की रक्षा से जुड़े सवाल पर भागवत

क्या भारत एक सेक्युलर राष्ट्र है और हिंदुत्व की असली परिभाषा क्या है? RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा क‍ि राज्य धर्म से नहीं, बल्कि कानून से चलता है और सेक्युलरिज्म शासन की ही एक पद्धति है. उन्होंने युवाओं को एक बड़ा संदेश देते हुए हिंदुत्व को पूजा-पाठ और कर्मकांडों से बाहर निकाला है. संघ प्रमुख ने कहा कि मंदिर जाना ही हिंदू होने की अनिवार्य शर्त नहीं है, बल्कि आपका आचरणही आपका असली धर्म है.

राज्य कानून से चलेगा धर्म से नहीं ह‍िन्‍दुओं की रक्षा से जुड़े सवाल पर भागवत