भिखारी के भेष में छुपा था इनामी आरोपी! दीपक मालसरिया गिरफ्तार
Danish Bawaria murder case Jhunjhunu: झुंझुनूं के डेनिश बावरिया हत्याकांड में कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. 50 हजार रुपये के इनामी और मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर दीपक मालसरिया को जयपुर के खोले के हनुमानजी मंदिर से गिरफ्तार किया गया. फरारी के दौरान आरोपी ने भिखारी का भेष धारण कर सिर के आधे बाल मुंडवाए और फटे कपड़ों में मंदिरों के बाहर भीख मांगकर गुजारा किया. पुलिस ने दो दिन की रैकी के बाद उसे दबोच लिया.