ईरानी महिला को चिकनी-चुपड़ी बातों में उलझा रहा था खलासी ऐसे निकल गई हेकड़ी

दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर एक ईरानी महिला यात्री का पर्स बस में छूट गया. बस ऑपरेटर ने ईमानदारी दिखाई लेकिन हेल्पर की नियत डोल गई. उसने पर्स से 1600 अमेरिकी डॉलर करीब 1.35 लाख भारतीय रुपये निकाल लिए. दिल्ली पुलिस की टीम ने चंद घंटों के भीतर आरोपी हेल्पर मोनिश को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार कर पूरी रकम बरामद कर ली. विदेशी मेहमान के साथ हुई इस घटना में दिल्ली पुलिस की तुरंत कार्रवाई की हर तरफ चर्चा हो रही है.

ईरानी महिला को चिकनी-चुपड़ी बातों में उलझा रहा था खलासी ऐसे निकल गई हेकड़ी