Bihar Weather Update: बिहार में होगी बारिश या खिली रहेगी धूप जानें मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
Bihar Weather Update: बिहार में होगी बारिश या खिली रहेगी धूप जानें मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
Bihar Weather News 7th July 2022: बिहार के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप हो रही है. सामान्य तौर पर मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. लगातार धूप निकलने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में बारिश की स्थिति 10 जुलाई तक कमोबेश ऐसी ही बनी रहेगी.
पटना. बिहार के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश की रफ्तार थमी हुई है. इस दौरान तेज धूप निकलने से मौसम का मिजाज तल्ख हो गया है. गर्मी का प्रकोप बढ़ने से लोगों को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. वेदर बुलेटिन में बिहार में 10 जुलाई को आमतौर पर मूसलाधार बारिश न होने का पूर्वानुमान जताया गया है. हालांकि, इस दौरान प्रदश के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश होती रहेगी. बारिश की रफ्तार कम होने से न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें कि बिहार में फिलहाल दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है. शुरुआत में बिहार के कई भागों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस सिलसिले में थोड़ा ठहराव आया है.
IMD ने बिहार में बारिश को लेकर 10 जुलाई तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. आने वाले 3 दिनों के दौरान प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने की संभावना काफी कम है. हालांकि, कहीं-कहीं बारिश होती रहेगी. बता दें कि बिहार में इन दिनों दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है. मानसून के बिहार में प्रवेश करने के शुरुआती दिनों में अच्छी बारिश दर्ज की गई थी. उसके बाद से बारिश की रफ्तार में कुछ कमी आई है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप निकल रही है. इससे तापमान में भी वृद्धि रिकॉर्ड की गई है. बता दें कि अच्छी बारिश न होने से किसानों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. बिहार में अधिकांश कृषि मानसून की बारिश पर ही निर्भर करता है. आपके शहर से (पटना) बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पटना पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर
केंद्रीय मंत्री RCP सिंह ने पद से दिया इस्तीफ़ा, कल राज्यसभा में खत्म हो रहा कार्यकाल
OMG! मुजफ्फरपुर के इस कॉलेज में नहीं हुई पढ़ाई, तो प्रोफेसर ने लौटा दी 2 साल की पूरी सैलरी
बाबा भोले के भक्तों के लिए खास थीम पर सज रहा देवघर, कांवरिया भी कहेंगे We Love Deoghar
OMG! ननद की जगह भाभी का कर दिया बंध्याकरण, नाराज़ पति ने मांगा भारी-भरकम मुआवज़ा
पटना की अनोखी शादी: जिस घर में 13 साल पहले नौकरानी बन आई वहीं से दुल्हन बन विदा हुई गुड़िया
Video: लालू यादव से अस्पताल में मिले नीतीश कुमार, बोले- इलाज का सारा खर्च उठाएगी सरकार
पटना का 'जल्लाद' टीचर गिरफ्तार, 5 साल के मासूम बच्चे को पीट-पीट कर किया था बेहोश
Online Free Fire Game खेलते हुए प्यार, नागपुर से युवती को भगा कर छपरा ले आया युवक
हत्या के मामले में पूर्व MLA सूर्यदेव सिंह और उनकी पत्नी को उम्रकैद की सज़ा, देना होगा 60 हजार जुर्माना
लालू यादव की सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू, फुलवरिया पंच मंदिर में परिवार करा रहा विशेष पूजा
चोटिल लालू यादव को पटना से दिल्ली लाया गया, AIIMS अस्पताल में करवाए गए एडमिट बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पटना पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar weather, IMD forecastFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 06:23 IST