ट्रेड यून‍ियन की वजह से खत्‍म हो रहीं नौकर‍ियां सीजेआई सूर्यकांत बोले- इन्‍होंने ठप करवा दी कई इंडस्‍ट्री

सुप्रीम कोर्ट के CJI सूर्यकांत ने ट्रेड यूनियनों को औद्योगिक विकास रुकने का जिम्मेदार बताया. घरेलू कामगारों को न्यूनतम वेतन देने की मांग करने वाली याच‍िका पर सुनवाई से इनकार करते हुए सीजेआई ने कहा-अगर ऐसा हो गया तो लोग घरों में नौकर रखना बंद कर देंगे.

ट्रेड यून‍ियन की वजह से खत्‍म हो रहीं नौकर‍ियां सीजेआई सूर्यकांत बोले- इन्‍होंने ठप करवा दी कई इंडस्‍ट्री