फिर होगा विवाद AIMIM ने ईदगाह मैदान में टीपू जयंती मनाने की मांगी इजाजत तो श्रीराम सेना ने भी उठाया यह कदम

Karnataka Tipu Jayanti : हुबली के ईदगाह मैदान में टीपू जयंती मनाने की अनुमति के लिए कुछ दलित संगठनों और एआईएमआईएम ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. हालांकि, इसके तुरंत बाद श्रीराम सेना भी हरकत में आई और नगर निगम को एक ज्ञापन सौंपकर वहां कनकदास जयंती मनाने की अनुमति मांगी.

फिर होगा विवाद AIMIM ने ईदगाह मैदान में टीपू जयंती मनाने की मांगी इजाजत तो श्रीराम सेना ने भी उठाया यह कदम
कर्नाटक: टीपू सुल्तान जयंती को लेकर एक बार फिर से विवाद बढ़ने के आसार हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन और कुछ अन्य दलित संगठनों ने नगर निगम का दरवाजा खटखटाया है और कर्नाटक के हुबली के ईदगाह मैदान में टीपू जयंती मनाने की अनुमति मांगी है. बता दें कि हाल ही में यह मैदान गणेश चतुर्थी समारोह को लेकर विवाद में था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हुबली के ईदगाह मैदान में टीपू जयंती मनाने की अनुमति के लिए कुछ दलित संगठनों और एआईएमआईएम ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. हालांकि, इसके तुरंत बाद श्रीराम सेना भी हरकत में आई और नगर निगम को एक ज्ञापन सौंपकर वहां कनकदास जयंती मनाने की अनुमति मांगी. मेयर वीरेश अंचतगिरी ने एएनआई को कहा कि ईदगाह मैदान में धार्मिक गतिविधियां की जा सकती हैं मगर किसी बड़े नेता को अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने एएनआई को बताया कि यह एक ऐसा मामला है, जो हुबली धारवाड़ महानगर पालिका और मेयर संबंधित है और कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस पर गौर करेंगे. गौरतलब है कि अगस्त महीने में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने धारवाड़ नगर आयुक्त के उस आदेश को बरकरार रखा था, जिसमें शहर के ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी उत्सव आयोजित करने की अनुमति दी गई थी. अंजुमन-ए-इस्लाम द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए आदेश में कहा गया था कि जमीन हुबली-धारवाड़ नगर आयोग की संपत्ति है और वे जिसे चाहें जमीन आवंटित कर सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: AIMIM, KarnatakaFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 12:49 IST