12वीं गणित में अच्छे अंक पाने के लिए रामबाण टिप्स ऐसा फार्मूला जो विषय कर देगा एकदम आसान
12वीं गणित में अच्छे अंक पाने के लिए रामबाण टिप्स ऐसा फार्मूला जो विषय कर देगा एकदम आसान
Math Subject preparation: गोड्डा के प्रसिद्ध 12वीं गणित शिक्षक मुकेश कुमार ने छात्रों को कम समय में बेहतर अंक पाने के लिए उपयोगी रणनीतियां बताई हैं. उन्होंने एनसीईआरटी पर आधारित पढ़ाई पर जोर देते हुए कहा कि छोटे प्रश्नों की बजाय दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों पर अधिक ध्यान देना चाहिए, क्योंकि प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का होता है. मुकेश कुमार के अनुसार लीनियर प्रोग्रामिंग प्रॉब्लम (LPP) ऐसा अध्याय है, जिससे प्रश्न आना लगभग तय रहता है और ग्राफिकल विधि समझ लेने पर आसानी से पूरे अंक मिल सकते हैं. इसके साथ ही एनसीईआरटी के अध्याय 6.3 से मैक्सिमा–मिनिमा भी परीक्षा में अहम भूमिका निभाता है.