Jetpur Election Result 2022: कुछ ही देर में मतगणना शुरू क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस-आप लगा पाएंगे सेंध
Jetpur Election Result 2022: कुछ ही देर में मतगणना शुरू क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस-आप लगा पाएंगे सेंध
Jetpur Assembly Election Result Update: गुजरात के राजकोट जिले की जेतपुर विधानसभा सीट (Jetpur Assembly Seat) को बीजेपी का पुराना गढ़ माना जाता है. इस सीट पर बीजेपी को 1998 से 2017 तक केवल एक बार ही शिकस्त प्राप्त हुई है.
Jetpur Assembly Election Result Update: गुजरात के राजकोट जिले की जेतपुर विधानसभा सीट (Jetpur Assembly Seat) को बीजेपी का पुराना गढ़ माना जाता है. 1998 से बीजेपी को केवल एक बार ही इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. वर्ष 2022 के विधान सभा चुनाव में जेतपुर सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के साथ ही सपा और बसपा ने भी अपना-अपना दांव खेला है.
इस सीट के लिए बीजेपी (BJP) ने दिग्गज नेता और सीटिंग विधायक जयेशभाई विट्ठल भाई रदाडिया (Jayeshbhai Vitthalbhai Radadiya) पर भरोसा जताया है. दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) ने दीपकभाई केशवलाल वेकारिया (Deepak Keshavlal Vakariya) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने रोहितभाई विनुभाई भुवा (Rohitbhai Vinubhai Bhuva) को चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं सपा ने राजुभाई अर्जनभाई सर्वैया और बसपा ने देवशीभाई कुंभाभाई बोरिचा पर सियासी दांव खेला है.
2017 चुनाव में बीजेपी ने मारी थी बाजी-
2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार जयेशभाई रदाडिया ने जेतपुर सीट पर जीत दर्ज की थी. जयेशभाई को कुल 98,948 वोट प्राप्त हुए थे. उनके सबसे निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार रवि अंबालिया थे. रवि को कुल 73,367 वोट प्राप्त हुए थे. कांग्रेस प्रत्याशी को 25,581 वोटों से करारी हार मिली थी.
2012 के विधानसभा चुनाव में जयेशभाई रदाडिया ने कांग्रेस के टिकट पर जेतपुर की सीट पर जीत का परचम लहराया था. लेकिन 2013 में उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया जिसकी वजह से कांग्रेस को ये सीट गवानी पड़ गई थी. 2013 के उप-चुनाव ने जयेशभाई रदाडिया ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ कर इस सीट पर बीजेपी का वर्चस्व कायम रखा.
जेतपुर विधान सभा सीट पर 2022 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 275679 है. कुल मतदाताओं में 143543 पुरुष मतदाता शामिल हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 132131 है. वहीं इस सीट पर अन्य जेंडर के मतदाताओं की संख्या 5 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:45 IST