सोनिया का सोरोस से कैसे है कनेक्शन BJP ने आरोपों को ग्राफिक चार्ट से समझाया
सोनिया का सोरोस से कैसे है कनेक्शन BJP ने आरोपों को ग्राफिक चार्ट से समझाया
Sonia Gandhi News: बीजेपी की तरफ से रविवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा गया. जॉर्ज सोरोस के कंपनी पर भारत विरोधी चीजों में काम करने का आरोप लगाते हुए उसे संबंध राजीव गांधी फाउंडेशन से होने की बात बीजेपी की तरफ से कही जा रही है.
Sonia Gandhi News: जहां विपक्ष एक भारतीय उद्योगपति को लेकर संसद में केंद्र सरकार को घेरने में लगा है. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच लिंक से जुड़े गड़े-मुर्दे उखाड़ने में लगी है. विदेशी फंडिंग मामले में संसद के बाहर प्रदर्शन के बाद आज बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक ट्री जारी किया, जिसकी मदद से राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) और जॉर्ज सोरोस के बीच लिंक के गंभीर आरोप लगाए गए. बीजेपी का कहना है कि इस घटना के कारण भारत की संप्रभुता कमजोर हुई.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर कई पोस्ट में बीजेपी ने राजीव गांधी फाउंडेशन और ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क (HRLN) के बीच 2007-08 के सहयोग की ओर इशारा किया. ये कंपनी कथित तौर पर जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी इंस्टीट्यूट द्वारा फंडेड है. बीजेपी ने एचआरएलएन पर भारत विरोधी रुख अपनाने का आरोप लगाया है. दावा किया गया कि इस कंपनी ने भारत में राजद्रोह कानूनों के खिलाफ अभियान चलाना था. साथ ही अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को कानूनी सहायता प्रदान करने का काम भी इस फर्म ने किया.
सोरोस ने दिया चंदा
बीजेपी ने एक्स पर लिखा, “एक प्रमुख राजनीतिक दल से जुड़ा फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ काम करने वाले संगठन के साथ क्यों गठजोड़ करेगा? आइए राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) पर एक नजर डालें. सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस पार्टी के लिए ये एक प्रमुख जरिया. क्या यह राष्ट्र-विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए विदेशी पैसे का उपयोग कर रहा है? खैर, 2007-08 में आरजीएफ ने ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क के साथ भागीदारी की. यह संगठन जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी इंस्टीट्यूट से पैसे प्राप्त करता है”.
बीजेपी के क्या हैं आरोप?
बीजेपी ने आगे कहा साल 2018-19 में आरजीएफ ने सोनिया गांधी की राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के पूर्व सदस्य हर्ष मंदर द्वारा स्थापित अमन बिरादरी ट्रस्ट (एबीटी) के साथ भागीदारी की. मंदर सोरोस से जुड़े रहे हैं. वो विवादास्पद सांप्रदायिक हिंसा विधेयक का मसौदा तैयार करने में शामिल थे. भाजपा ने इस मसौदे को “हिंदू विरोधी” बताया था. भाजपा ने दावा किया कि ये संगठन भारत के राष्ट्रीय हितों पर विदेशी प्रभावों को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता को दर्शाते हैं.
भारतीय संप्रभुता को खतरा
भाजपा ने भारत और चीन के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के दौरान आरजीएफ द्वारा चीनी सरकार से चंदा स्वीकार करने पर भी चिंता जताई. भाजपा ने सवाल उठाया कि कोई राजनीतिक दल ऐसे देश से चंदा कैसे स्वीकार कर सकता है जो हमारी संप्रभुता के लिए सीधा खतरा पैदा करता है? भाजपा ने सुझाव दिया कि इस तरह की हरकतें भारत की सुरक्षा से समझौता करती हैं.
Tags: All India Congress Committee, BJP, Parliament Winter Session, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 14:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed