हॉस्टल की दीवारों के पीछे का क्या है सच मालिक की गिरफ्तारी से बढ़ा सस्पेंस उलझते सवालों के बीच रडार पर संचालक
हॉस्टल की दीवारों के पीछे का क्या है सच मालिक की गिरफ्तारी से बढ़ा सस्पेंस उलझते सवालों के बीच रडार पर संचालक
Patna NEET student death case : पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही युवती की मौत अब एक जघन्य अपराध के रूप में सामने आ रही है. पीएमसीएच की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगरेप और अमानवीय हिंसा के संकेत मिलने के बाद मामला और गंभीर हो गया है. ऐसे में युवती की मौत अब सिर्फ एक संदिग्ध घटना नहीं रही. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे शंभू गर्ल्स हॉस्टल और उससे जुड़े लोगों की भूमिका सवालों के घेरे में आती जा रही है.