Vande Bharat Sleeper: लोगों ने कहा सपना जो आज सच हुआ पूरे असम के लिए गर्व की बात है

Vande Bharat Sleeper First train Peoples reaction: लोगों ने कहा, आज सपना जा सच हो गया. इस ट्रेन के शुरू होने के बाद सभी लोगों को राहत होगी. चाहे छात्र हो, नौकरी-पेशा हो या पयर्टक. यही वजह थी कि सुबह से लोग इस ट्रेन को देखने के लिए स्‍टेशन पहुंचे थे.

Vande Bharat Sleeper: लोगों ने कहा सपना जो आज सच हुआ पूरे असम के लिए गर्व की बात है