‘कुत्ते ढूंढो’ आदेश से बवाल जम्मू-कश्मीर के शिक्षक बोले- क्या मजाक है
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में स्कूल शिक्षकों को आवारा कुत्तों की निगरानी का नया जिम्मा सौंपा गया है. आदेश के तहत हर स्कूल में एक शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाकर स्ट्रे डॉग रिपोर्टिंग और म्यूनिसिपल अधिकारियों से समन्वय करवाया जाएगा. शिक्षकों ने इसे असम्मानजनक और पढ़ाई से अलग अनावश्यक बोझ बताते हुए विरोध जताया है.