बंगाली अस्मिता का जवाब खोए गौरव से: नितिन नवीन ने तय किया बंगाल चुनाव का वॉर रूम ब्लूप्रिंट
दुर्गापुर में नितिन नवीन ने बीजेपी की रणनीति बदली, बंगाल का खोया गौरव लौटाने और टीएमसी की बंगाली अस्मिता को चुनौती देने का नरेटिव सेट किया है. स्थानीय मुद्दों पर फोकस रहेगा.