स्वदेशी ग्लाइड बम गौरव दुश्मन के घर में घुसकर करेगा वार 100 km है इसकी मार
LONG RANGE GLIDE BOMB: ग्लाइड बम का सबसे बड़ा फायदा यह होता है इसे दुश्मन के इलाके के बाहर से आसानी से दागा जा सकता है. यह किसी भी दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज के खतरे से दूर से लॉन्च किया जा सकता है. यह किसी भी एयर बेस, एम्युनिशन डिपों, बंकर और सप्लाई लाइन को पूरी तरह से नष्ट कर सकता है. यह एक मीडिम रेंज प्रीशीसन गाईडेड म्यूनिशन है.
