MIG-21 Retirement: मेरे जीवन का हिस्‍सा रहा हैMIG-21 की विदाई पर भावुक हुए शुभांशु शुक्‍ला

MIG-21 Retirement: दशकों तक इंड‍ियन एयरफोर्स का हिस्‍सा रहे MIG-21 फाइटर जेट के लिए 26 सितंबर 2025 का दिन ऐतिहासिक है. आज के बाद यह जेट इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हो जाएगा. चंडीगढ़ में एक स्‍पेशल कार्यक्रम में इसे अंतिम विदाई दी जाएगी. नासा के यान से इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन जाने वाले एयरफोर्स के ग्रुप कैप्‍टन शुभांशु शुक्‍ला भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने भी MIG-21 फाइटर जेट से फ्लाई किया है. उन्‍होंने भावुक तरीके से अपने अनुभव साझा किए हैं. (इनपुट: संदीप बोल)

MIG-21 Retirement: मेरे जीवन का हिस्‍सा रहा हैMIG-21 की विदाई पर भावुक हुए शुभांशु शुक्‍ला