राफेल M ने कैसे दी F-18 को मात डील के लिए US ने कर दिया था बड़ा बदलाव
RAFALE VS F-18: राफेल M दुनिया के सबसे ताकतवर और आधुनिक नेवल फाइटर में से एक है. यह इकलौता एयरक्राफ्ट है जो अमेरिकी कैरियर से भी ऑपरेट किया जा सकता है. दोनों के कैरियर कैटापुल्ट बेस्ड है. राफेल तो भारतीय स्की जंप एयरक्राफ्ट कैरियर से भी ऑपरट कर सकता है. शुरूआत में नौसेना ने 54 लेने की तैयारी की थी. फिलहाल 26 एयरक्राफ्ट ही लिए जा रहे हैं. भारत भी अपने डेक बेस्ड फाइटर TEDBF प्रोग्राम को बड़ी तेजी से आगे बढ़ा रहा है. आने वाले दिनों में भारतीय नौसेना के स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर से स्वदेशी फाइटर उड़ान भरेंगे.
