बंगाल से ओडिशा बॉर्डर पर धर्राटे मराते हुई घुसी ट्रक तभी पुलिस की पड़ी नजर 1800 बोरियां तुरंत जब्त

Odisha News: बंगाल से ओडिशा में अवैध रूप से धान लाने की कोशिश नाकाम हो गई. बालासोर में सप्लाई विभाग ने तीन ट्रकों को पकड़कर 1800 बैग धान जब्त किया. ऊंचे MSP के कारण तस्करी की कोशिश की जा रही थी. ड्राइवर हिरासत में हैं, जांच जारी है. अब सवाल है कि आखिर ओडिशा में धान की तस्करी हो क्यों रही थी.

बंगाल से ओडिशा बॉर्डर पर धर्राटे मराते हुई घुसी ट्रक तभी पुलिस की पड़ी नजर 1800 बोरियां तुरंत जब्त