कूलर लगाने का आदेश देने वाले जज कौन हैं उनके बारे में कितना जानते हैं आप
कूलर लगाने का आदेश देने वाले जज कौन हैं उनके बारे में कितना जानते हैं आप
दिल्ली में पड़ रही भयंकर गर्मी के बीच एक जज साहब के फैसले की दिल्ली में खूब चर्चा हो रही है. पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश -3 चंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर के लिए जेल प्रशासन को कूलर लगाने का आदेश दिया था.
नई दिल्ली. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-3 चंद्रजीत सिंह की इस समय खूब चर्चा हो रही है. जज चंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को दो बिजनेस मैन की बीवियों से 200 करोड़ रुपये ठगने वाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर को उसके सेल में कूलर लगाने का आदेश दिया था. सिंह ने यह आदेश मेडिकल ग्राउंड पर दिया था. लेकिन, दिल्ली में पड़ रही भयंकर गर्मी के बीच इस फैसले की खूब तारीफ हो रही है. लोगों में चर्चाएं हो रही हैं कि अगर अरविंद केजरीवाल के लिए कूलर जेल में लग सकता है, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के लिए लग सकता है तो महाठग सुकेश चंद्रशेखर के लिए क्यों नहीं?
न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के इस फैसले से जाहिर हो गया है कि वक्त के साथ जेल मैनुअल में भी बदलाव करने की जरूरत है. इसमें कोई दो राय नहीं कि इस फैसले के बाद चंद्रजीत सिंह चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने कैंदियों को लेकर एक सवाल भी छोड़ दिया है कि क्या कैदियों को मानवीय आधार पर सुविधाएं नहीं दी जा सकती है? क्या भयंकर गर्मी में कूलर लगाना सही नहीं होगा? क्या समय नहीं आ गया है कि अब बढ़ते तापमान को देखते हुए तिहाड़ ही नहीं देश के दूसरे जेलों में भी कैदियों को कूलर मुहैया कराया जाए? देश में भयंकर गर्मी है और ऐसे में दिल्ली जेल नियम 2018 में ऐसी स्थिति का पूर्वानुमान नहीं था- न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह
कौन हैं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-3 चंद्रजीत सिंह
पटियाला हाउस कोर्ट के जज चंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा कि सुकेश के सेल में अनुकूल तापमान बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं. इसके लिए अगर कूलर लगाने की जरूरत पड़ती है तो सुकेश को अपने खर्च पर एयर कूलर उपलब्ध कराया जाए. सिंह ने कहा है कि देश में भयंकर गर्मी है और ऐसे में दिल्ली जेल नियम 2018 में ऐसी स्थिति का पूर्वानुमान नहीं था. इसलिए, इस असामान्य परिस्थिति में कैदी के स्वास्थ्य का ध्यान रखकर यह फैसला देना बेहद ही जरूरी है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-3 चंद्रजीत सिंह चंद्रजीत सिंह पंजाब के बहुत ही साधारण परिवार से आए हैं. नई दिल्ली बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राहुल सिंह कहते हैं, ‘माननीय न्यायाधीश चद्रजीत सिंह जी ने जो आदेश दिया है वह अपनी शक्तियों के अधीन दिया है. इनकी नियुक्ति बतौर जुडिशियल मजिस्ट्रेट दिल्ली में हुई थी. पटियाला हाउस कोर्ट में ये पहले भी एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के तौर पर काम कर चुके हैं. कुछ साल पहले इनका ट्रांसफर हो गया था. हाल ही में सिंह दोबारा से पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बनकर आए हैं.’ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-3 चंद्रजीत सिंह चंद्रजीत सिंह पंजाब के बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं.
क्यों चर्चा में हैं पटियाला हाउस कोर्ट के माननीय जज
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली के मंडोली जेल में बंद है. इससे पहले सुकेश को तिहाड़ जेल में रखा गया था. लेकिन, कुछ महीने पहले मंडोली जेल ट्रांसफर कर दिया. पूरे देश में भयंकर गर्मी पड़ रही है. इस वजह से सुकेश के वकील ने पिछले दिनों पटियाला हाउस कोर्ट में एक कूलर की व्यवस्था करने का आवेदन दिया था. इस आवेदन पर चंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को ऑर्डर जारी किया है. इस आदेश के तहत सुकेश को मेडिकल आधार पर एयर कूलर मुहैया कराया जाएगा.
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में पिछले कई महीनों से न्यायिक हिरासत में पहले तिहाड़ जेल और अब मंडोली जेल में बंद है. सुकेश ने माननीय न्यायलय से गुहार लगाई थी कि उसे तेज बुखार और त्वचा संबंधी समस्याएं हो रही हैं. इसलिए उसे कूलर की सुविधा उपलब्ध करवाया जाए.
Tags: District and sessions judge, Sukesh Chandrasekhar, Sukesh Chandrashekhar, Tihar jailFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 18:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed